किसान सलाहकारों का हड़ताल व प्रदर्शन छठे दिन भी जारी
फोटो-12कैप्सन- प्रदर्शन करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि,सुपौल बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर जिले के किसान सलाहकारों का हड़ताल व धरना- प्रदर्शन बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह निक्कू की अध्यक्षता में किसान सलाहकारों ने जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों […]
फोटो-12कैप्सन- प्रदर्शन करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि,सुपौल बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर जिले के किसान सलाहकारों का हड़ताल व धरना- प्रदर्शन बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह निक्कू की अध्यक्षता में किसान सलाहकारों ने जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा अमन कुमार ने कहा कि किसान सलाहकारों का समायोजन सेवक व ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता में होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन को पूरे प्रदेश में कमजोर करने मे जिला व प्रखंड कृषि पदाधिकारी लगे हुए हैं. किसान सलाहकारों को धमकी दी जा रही है तथा उन्हें प्रताडि़त भी किया जा रहा है. ऐसे तमाम अधिकारी के खिलाफ कृषि आयुक्त एवं प्रधान सचिव के समक्ष शिकायत की जायेगी. डा कुमार ने राज्य सरकार पर किसान सलाहकारों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाते कहा कि उनके साथ दोहरी नीति अपनायी जाती है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते कहा कि मांगे अगर शीघ्र पूरी नहीं हुई तो जेल भरो आंदोलन व कृषि कार्यालयों में तालाबंदी की जायेगी. मालूम हो कि मांगों के समर्थन में किसान सलाहकारों का धरना -प्रदर्शन 22 मई से जारी है. इस अवसर पर मो जफर, कृष्ण मोहन, संजीव, नदीम, आशिफ, विजय, पवन, उमाकांत, उपेंद्र प्रसाद कामत, प्रीतम, प्रवीण, फजलूर रहमान, अशोक कुमार, महेश झा, उमेश कुमार सिंह, भवेश कुमार, मो कमाल, मनोज कुमार, सुलोचना सुलभ आदि प्रदर्शन में शामिल थे.