हाइवा से टकरायी ऑटो, तीन जख्मी
फोटो-16,17कैप्सन- क्षतिग्रस्त ऑटो व जख्मी महिला व पुरुष.प्रतिनिधि, जदिया अररिया-भपटियाही एसएच 76 पथ पर गुरुवार को मुख्यालय पंचायत अंतर्गत ब्राह्मण टोला के समीप हाइवा व ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. अररिया जिले के महथवा गांव निवासी रीता देवी […]
फोटो-16,17कैप्सन- क्षतिग्रस्त ऑटो व जख्मी महिला व पुरुष.प्रतिनिधि, जदिया अररिया-भपटियाही एसएच 76 पथ पर गुरुवार को मुख्यालय पंचायत अंतर्गत ब्राह्मण टोला के समीप हाइवा व ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. अररिया जिले के महथवा गांव निवासी रीता देवी व विलासी देवी ऑटो पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर बघला गांव जा रही थीं. वहीं मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कल्हुवा गांव निवासी सूर्य नारायण यादव ऑटो से अपने घर लौट रहे थे. ब्राह्मण टोला के समीप मुरलीगंज से कोरियापट्टी की ओर जा रही हाइवा को ओवरटेक करने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित हो गयी और हाइवा से टकरा गयी. घटना में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. लोगों ने हाइवा को बाजार के समीप पकड़ लिया. इसके बाद हाइवा चालक भी वाहन छोड़ कर फरार हो गया. हाइवा निर्माण कंपनी गेमन इंडिया की बतायी जाती है.