9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज से प्रताड़ित विधवा जल मरी

पिपरा (सुपौल): थाना क्षेत्र के दुबियाही पंचायत स्थित लालपुर गांव के शर्मा टोला में बुधवार को एक विधवा की संदेहास्पद अवस्था में जलने से मौत हो गयी. विधवा अनीता देवी (35) का गांव के ही विधुर व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी और जुर्माना भी लगा […]

पिपरा (सुपौल): थाना क्षेत्र के दुबियाही पंचायत स्थित लालपुर गांव के शर्मा टोला में बुधवार को एक विधवा की संदेहास्पद अवस्था में जलने से मौत हो गयी. विधवा अनीता देवी (35) का गांव के ही विधुर व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी और जुर्माना भी लगा था. आशंका जतायी जा रही है कि बार-बार सामाजिक से रूप प्रताड़ित होने पर विधवा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने विधवा के शव का पोस्टमार्टम करा ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार करा दिया. फिलहाल पुलिस यूडी केस दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के बाद से मामले से संबंधित सभी लोग फरार हैं.

छह साल पूर्व हो गयी थी पति की मौत : अनीता के पति बुचाय शर्मा की मौत करीब छह साल पूर्व पंजाब में एक ट्रेन दुर्घटना में हो गयी थी. अनीता की तीन संतानों में से बड़ा लड़का दिल्ली में मजदूरी करता है, जबकि छोटा बेटा और बेटी उसके साथ ही गांव में रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न् करीब 11 बजे अनीता के घर से धुआं निकलता देखा गया. वे लोग जब मौके पर पहुंचे, तो अनीता पूरी तरह झुलस चुकी थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

चचेरा ससुर करता था प्रेम प्रसंग का विरोध : ग्रामीणों के अनुसार मृतका का अपने ही गांव के एक विधुर व तीन बच्चों के पिता घंशी शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी. गांव के कुछ लोग दोनों की आपसी रजामंदी के आधार पर शादी करा देना चाहते थे, जबकि मृतका के चचेरे ससुर दुखन शर्मा व उसकी पत्नी इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे.

मामले को लेकर गांव में हुई थी पंचायत : गांव की महिलाओं ने 23 मई की रात मृतका को अपने प्रेमी के घर पर देखा था. इस अवैध संबंध को लेकर 25 मई को गांव में पंचायत बैठी. इसमें घंशी शर्मा को 22 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया था. घंशी ने पंचायत में मौजूद डुमरी पंचायत के उप सरपंच सदानंद शर्मा के समक्ष जुर्माने की राशि भी जमा कर दी थी. पंचायत के दौरान अधिकतर पंच विधवा व विधुर के रिश्ते को सामाजिक बंधन में बांधने के उद्देश्य से विवाह के लिए सहमत थे. हालांकि पंचायत के दौरान भी मृतका के चचेरे ससुर दुखन शर्मा ने इस संबंध का जबरदस्त विरोध किया था.

गांव में कई तरह की चर्चा : विधवा व विधुर के बीच जारी प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं. कई ग्रामीणों का मानना है कि दोनों के प्रेम प्रसंग से नाराज लोगों ने विधवा की जला कर हत्या कर दी. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार सामाजिक रूप से प्रताड़ित होने की वजह से विधवा ने आत्महत्या कर ली. बहरहाल मामले में पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

प्रथम दृष्टया मामला लोक-लाज के कारण आत्महत्या का प्रतीत होता है. पंचों द्वारा अवैधानिक तरीके से निर्णय लिया गया. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

पंकज कुमार राज, एसपी, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें