समायोजन होने तक जारी रहेगा हड़ताल : डॉ अमन
फोटो-05कैप्सन- डा अमन की फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलसूबे के किसान सलाहकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल समायोजन होने तक जारी रहेगा. किसी भी स्तर के वार्ता अथवा आश्वासन पर आंदोलन वापस नहीं लिया जायेगा. यह बातें राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा अमन कुमार ने बयान जारी कर कही हैं. उन्होंने कहा है कि कैबिनेट […]
फोटो-05कैप्सन- डा अमन की फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलसूबे के किसान सलाहकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल समायोजन होने तक जारी रहेगा. किसी भी स्तर के वार्ता अथवा आश्वासन पर आंदोलन वापस नहीं लिया जायेगा. यह बातें राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा अमन कुमार ने बयान जारी कर कही हैं. उन्होंने कहा है कि कैबिनेट की स्वीकृति के उपरांत मुख्यमंत्री की घोषणा तथा समायोजन पत्र निर्गत करने के उपरांत ही हड़ताल वापस लिया जायेगा. डॉ कुमार ने कहा है कि हड़ताल अवधि में किसान सलाहकार प्रखंड, अनुमंडल व जिला कृषि कार्यालय के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने सरकार पर साजिश का आरोप लगाते कहा कि कई स्थानों पर पदाधिकारी संघ को कमजोर करने के प्रयास में हैं. फूट डालने के प्रयास में शामिल अधिकारी कर्मियों को धमकी दे रहे हैं. कहा कि किसान सलाहकार किसान व विभाग के बीच कड़ी का कार्य करती है. योजनाओं को फलीभूत करने में किसान सलाहकारों का योगदान सर्वोपरि रहा है, बावजूद सरकार संघ के जायज मांगों की अनदेखी कर रही है. कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.