profilePicture

विस चुनाव को लेकर सेक्टर अधिकारी की बैठक

त्रिवेणगंज : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. एसडीओ ने सेक्टर क्षेत्र अंतर्गत नियमित भ्रमण कर मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा की जा रही तैयारी, क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां तथा जागरूकता अभियान आदि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:05 PM

त्रिवेणगंज : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. एसडीओ ने सेक्टर क्षेत्र अंतर्गत नियमित भ्रमण कर मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा की जा रही तैयारी, क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां तथा जागरूकता अभियान आदि के बाबत आवश्यक निर्देश दिये.

एसडीओ श्री झा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के उपरांत सभी बीएलओ को सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया.साथ हीं सेक्टर पदाधिकारियों को पर्यवेक्षण का आदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी बूथ का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. इसके तहत बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की जानकारी एकत्रित करना है.

उन्होंने मतदान केंद्रों की अन्य समस्याओं से संबंधित पर्यवेक्षण रिपोर्ट शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि सात जून को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवस के अवसर पर ग्राम सभा के माध्यम से संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण सूची का प्रदर्शन एवं वायन होगा. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी, बीडीओ नवीन कुमार रंजन, ललाकुंद कुमार, राम पारस मुखिया, नृपेंद्र कुमार निराला, महेश कुमार मिश्र, पवन कुमार, प्रभाष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version