11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन मेला में 457 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, पांच को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2024 का किया गया आयोजन

– जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2024 का किया गया आयोजन सुपौल. जिला नियोजनालय द्वारा संयुक्त श्रम भवन परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2024 का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, उप निदेशक (नियोजन) कोशी प्रमंडल निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन) भरतजी राम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग शशि कुमार, श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव, जिला अवर निबंधक पूर्णिया आशीष आनंद एवं प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है. जिसका उदाहरण यह नियोजन मेला सह रोजगार मेला के रूप में देखा जा सकता है. इस नियोजन मेला में कुल 13 नियोजकों ने भाग लिया . मेला में कुल 1419 अभ्यर्थी पहुंचे. सभी अभ्यर्थियों ने अपना अपना बायोडाटा नियोजन इकाई को दिया. जिसके बाद नियोजन इकाई द्वारा 457 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टेड किया गया. इस मौके पर नियोजक जीएसए फाउंडेशन के द्वारा 05 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे 12 अभ्यर्थियों को डीडीसी सुधीर कुमार ने स्टडी किट एवं केवाईपी प्रशिक्षण प्राप्त 05 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया. नियोजन मेला में उपस्थित अभ्यर्थियों को जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा नियोजन एवं कौशल विकास के लिए, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी मार्गदर्शन दिया गया साथ ही विभिन्न विभागों में क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में बताया गया. नियोजन मेला में कुल-04 सरकारी विभागों द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रजत शेखर, यंग प्रोफेसनल, अमरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें