बोलेरो के धक्के से बाइक सवार हुआ जख्मी

बैजनाथपुर : शुक्रवार को बैजनाथपुर-सबैला मुख्य मार्ग पर मेडिकल कॉलेज के समीप बोलेरो-मोटर साइकिल की टक्कर में मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार तीरी पंचायत स्थित लक्ष्मीनियां निवासी रामस्वरूप साह का 28 वर्षीय पुत्र राजू कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 9:19 AM
बैजनाथपुर : शुक्रवार को बैजनाथपुर-सबैला मुख्य मार्ग पर मेडिकल कॉलेज के समीप बोलेरो-मोटर साइकिल की टक्कर में मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार तीरी पंचायत स्थित लक्ष्मीनियां निवासी रामस्वरूप साह का 28 वर्षीय पुत्र राजू कुमार मोटर साइकिल नंबर बीआर 19 एफ 7475 से बैजनाथपुर से अपने घर लक्ष्मीनियां जा रहा था.
इसी क्रम में सबैला से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी नंबर बीआर 19 ए 6794 ने हाईवा को ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल से टकरा गयी. दुर्घटना में मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं बोलेरो का अगला दायां भाग का चक्का का धज्जियां उड़ गयी. मोटर साइकिल चालक बुरी तरह जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों ने बोलेरो को खदेड़ कर मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर के पास पकड़ लिया. इसके बाद बोलेरो चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर से सअनि भूपेंद्र प्रताप सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बोलेरो को पुलिस शिविर में ले आया गया है.
सिमरी नगर प्रतिनिधि के अनुसार, तेलियाहाट रोड अंतर्गत इस्लामियां विद्यालय के पास बाइक दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया. जानकारी अनुसार पहलाम निवासी सैनी दास का पुत्र घनश्याम दास व्यक्तिगत काम से सिमरी बख्तियारपुर आ रहा था इसी दौरान वह रास्ते मे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे एंबुलेंस द्वारा सिमरी पीएचसी पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version