सीबीएसई 10 वीं परीक्षा: 78 में 58 छात्र-छात्राओं ने हासिल किया 10 सीजीपीए
प्रतिनिधि, सुपौलकेंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा वर्ष 2014-15 में आयोजित दसवीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. विद्यालय के प्राचार्य एस नागदेवते ने बताया कि परीक्षा में विद्यालय को शत-प्रतिशत सफलता मिली है. परीक्षा में शामिल 78 छात्र-छात्राओं में से 58 ने 10 सीजीपीए प्राप्त […]
प्रतिनिधि, सुपौलकेंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा वर्ष 2014-15 में आयोजित दसवीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. विद्यालय के प्राचार्य एस नागदेवते ने बताया कि परीक्षा में विद्यालय को शत-प्रतिशत सफलता मिली है. परीक्षा में शामिल 78 छात्र-छात्राओं में से 58 ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है, जबकि छह छात्र-छात्राओं को 9.8, पांच को 9.6, एक को 9.4, चार को 9.2, दो को 9.00 एवं दो छात्र-छात्राओं को 8.4 अंक हासिल हुए हैं. छात्रा अंकिता रानी, भव्या कुमारी, रिचा सिंह, शिखा प्रिया, स्नेहा कुमारी, साधना रानी, निशा सौम्या, अलीशा कुमारी, मनुश्री, विजया लक्ष्मी, साक्षी वर्मा, सुष्मिता कुमारी, रिंकू कुमारी, अंकिता मित्तल, खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, सिजेता कुमारी एवं वर्षा कुमारी ने 10 सीजीपीए में 10 सीजीपीए अंक हासिल कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है. मैट्रिक परीक्षा के शानदार परिणाम पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों में भी हर्ष है.