अनियमित गैस आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

फोटो-15कैप्सन- प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते अधिकारी प्रतिनिधि,सुपौल अनियमित गैस आपूर्ति से आक्रोशित शिव-शक्ति इंडेन के उपभोक्ताओं ने शनिवार को सहरसा-सुपौल पथ पर अंबेदकर चौक के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. करीब 02 घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वही लोगों को आवागमन में परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

फोटो-15कैप्सन- प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते अधिकारी प्रतिनिधि,सुपौल अनियमित गैस आपूर्ति से आक्रोशित शिव-शक्ति इंडेन के उपभोक्ताओं ने शनिवार को सहरसा-सुपौल पथ पर अंबेदकर चौक के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. करीब 02 घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वही लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएसओ रवि शंकर उरांव व बीएसओ अनिल कुमार मंडल के हस्तक्षेप से जाम समाप्त कराया जा सका. उपभोक्ताओं का कहना था कि वितरक एजेंसी द्वारा गैस आपूर्ति में मनमानी की जाती है. जिसका विरोध करने पर अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. प्रदर्शन में शामिल मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार, शिवन मुखिया, अर्जुन कुमार, अविनाश कुमार, प्रतीक कुमार आदि ने बताया कि एजेंसी द्वारा गैस वितरण के बाबत कभी भी सही जानकारी नहीं दी जाती है. जिससे उन्हें बार -बार परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीएसओ श्री उरांव ने शीघ्र हीं आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version