प्राथमिकता के आधार पर हो महादलित बस्ती के समस्याओं की सूची : एसडीओ
त्रिवेणीगंज.प्रखंड क्षेत्र के विकास मित्रों की बैठक शुक्रवार को एसडीओ डा मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय वेश्म में हुई. मौके पर एसडीओ डॉ झा ने महादलित बस्ती की मूलभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजना लाभ […]
त्रिवेणीगंज.प्रखंड क्षेत्र के विकास मित्रों की बैठक शुक्रवार को एसडीओ डा मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय वेश्म में हुई. मौके पर एसडीओ डॉ झा ने महादलित बस्ती की मूलभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजना लाभ से वंचित महादलितों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने विकास मित्रों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी नहीं रहने पर नाराजगी जतायी. कहा कि योजनाओं की जानकारी के बिना लाभुक को इससे अवगत कराना संभव नहीं है. उन्होंने महादलित बस्ती में लोगों को मतदाता सूची से नाम जोड़ने तथा आधार कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया. साथ ही मनरेगा से महिला मजदूरों को जोड़ने हेतु अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा महादलित बस्ती में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा संपूर्ण टीकाकरण के बाबत भी निर्देश दिये गये. उन्होंने अक्षर आंचल योजना के तहत नहीं संचालित हाने वाले केंद्र की सूचना अविलंब उपलब्ध कराने की अपील की. कहा कि मूल्यांकन के आधार पर ही विकास मित्रों का सेवा विस्तार किया जायेगा, लिहाजा कार्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. इस अवसर पर कल्याण पदाधिकारी नृपेंद्र कुमार निराला, कर्मी वीरेंद्र कुमार विमल, विकास मित्र शिवचंद्र राय, अनमोल सरदार, तीर्थानंद सरदार, अनुराधा विद्याकर, सुलेखा कुमारी, निर्मला कुमारी, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे.