बीएलओ की बैठक में फिर उठा मानदेय का मुद्दा
फोटो-03कैप्सन- बैठक में उपस्थित बीएलओसुपौल. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. जिसमें सुपौल के 159 व पिपरा विधानसभा के 37 मतदान केंद्रों के बीएलओ शामिल हुए. बैठक में 07 जून को मतदान केंद्रों पर […]
फोटो-03कैप्सन- बैठक में उपस्थित बीएलओसुपौल. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. जिसमें सुपौल के 159 व पिपरा विधानसभा के 37 मतदान केंद्रों के बीएलओ शामिल हुए. बैठक में 07 जून को मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाले विशेष कैंप की सफलता पर चर्चा की गयी.एसडीओ श्री सिन्हा ने कैंप में मतदाता सूची को मतदाताओं के मोबाइल नंबर, आधार कार्ड व ई-मेल आइडी से जोड़ने के बाबत आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान बीएलओ द्वारा एक बार फिर मानदेय भुगतान का मुद्दा उठाया गया. बीएलओ ने बताया कि तीन वर्षों का मानदेय लंबित है, लिहाजा कार्य करना मुश्किल हो रहा है. बीडीओ श्री गौतम ने बताया कि इस बाबत जिला प्रशासन को सूचित किया गया है, आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेश चंद्र मिश्र सहित प्रखंड कर्मी व बीएओ मौजूद थे.