मांगों के समर्थन में गृहरक्षकों का आंदोलन 19 वें दिन भी जारी

फोटो-04कैप्सन- धरना पर बैठे गृह रक्षक प्रतिनिधि,सुपौल बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले जिले के गृहरक्षकों की हड़ताल व आंदोलन मंगलवार को 19 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान गृहरक्षक मांगों की पूर्ति हेतु लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं. गृहरक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:05 PM

फोटो-04कैप्सन- धरना पर बैठे गृह रक्षक प्रतिनिधि,सुपौल बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले जिले के गृहरक्षकों की हड़ताल व आंदोलन मंगलवार को 19 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान गृहरक्षक मांगों की पूर्ति हेतु लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं. गृहरक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा. मंगलवार को गृहरक्षकों ने पुलिस केंद्र द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष कामदेव यादव ने कहा कि 19 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है. अगर सरकार को गृहरक्षकों की जरूरत नहीं है, तो उन्हें इस विभाग को ही खत्म कर देना चाहिए, ताकि सरकार से निरंतर प्रताडि़त हो रहे गृहरक्षक समान नागरिक की तरह जीवन यापन कर सकें. उन्होंने कहा कि नौ जून को पटना में आंदोलन को व्यापक रूप दिया जायेगा. वरीय उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव ने गृहरक्षकों से एकजुटता का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार के जनप्रतिनिधि अपनी कुरसी बचाने व वेतन-भत्ते में लगातार वृद्धि कर रहे हैं, तो दूसरी ओर गरीब गृहरक्षकों के हितों की अनदेखी की जा रही है. श्री यादव ने आंदोलन को उग्र रूप देते हुए गृहरक्षकों से आर -पार की लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर भागवत प्रसाद यादव, जवाहर यादव, पवन कुमार सिंह, महावीर यादव, शत्रुघ्न प्रसाद साह, पंचानंद गुप्ता, विजय साह, मो सुलेमान, महेंद्र यादव समेत अन्य गृह रक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version