बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
फोटो-03कैप्सन- प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, निर्मलीएक ओर जहां सरकार द्वारा वर्ष 2015 तक राज्य के सभी गांवों व पंचायतों में बिजली उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अनुमंडल क्षेत्र के मरौना दक्षिण पंचायत में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अब तक बहाल नहीं की गयी है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. […]
फोटो-03कैप्सन- प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, निर्मलीएक ओर जहां सरकार द्वारा वर्ष 2015 तक राज्य के सभी गांवों व पंचायतों में बिजली उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अनुमंडल क्षेत्र के मरौना दक्षिण पंचायत में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अब तक बहाल नहीं की गयी है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. विशेष कर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 एवं 05 में विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार दिये गये आश्वासन के बावजूद ग्रामीणों को बिजली की सुविधा मयस्सर नहीं हो पायी है. वार्ड स्थित महादलित टोला के ग्रामीणों ने बताया कि बगल के गांव तक बिजली पहुंच चुकी है. पर, महादलित टोला आज भी विद्युत सुविधा से वंचित है. इस बाबत विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों ने विद्युत सुविधा के बाबत कई बार आवाज बुलंद की है. मंगलवार को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने भलुआही- मरौना मुख्य पथ को लौह पुल के समीप घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण महादलित बस्ती में तत्काल विद्युत आपूर्ति तथा भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने की मांग कर रहे थे. हालांकि जाम व प्रदर्शन के बावजूद किसी सरकारी पदाधिकारी ने ग्रामीणों की सुधि नहीं ली. स्थानीय प्रबुद्ध जनों की पहल पर प्रदर्शन समाप्त कराया गया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र अगर महादलित टोले में बिजली व्यवस्था सुलभ नहीं करायी गयी, तो उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा.