भूमि विवाद में मारपीट 14 जख्मी, चार गंभीर

सिंहेश्वर: थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत स्थित महादलित टोला वार्ड नंबर दो में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष के 14 लोग जख्मी हो गये. चार जख्मी की हालत गंभीर है. घायलों में कई वृद्ध भी शामिल है. सभी जख्मी लोगों का उपचार सिंहेश्वर पीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:24 AM

सिंहेश्वर: थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत स्थित महादलित टोला वार्ड नंबर दो में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष के 14 लोग जख्मी हो गये. चार जख्मी की हालत गंभीर है. घायलों में कई वृद्ध भी शामिल है. सभी जख्मी लोगों का उपचार सिंहेश्वर पीएचसी में किया जा रहा है.

वहीं गंभीर रूप से घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मारपीट की सूचना पर पहुंचे सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सअनि गुप्तेश्वर सिंह मामले की छानबीन कर रही है. घटना का कारण महादलितों को सरकार द्वारा दी गयी जमीन बतायी जा रही है. दोनों पक्ष के लोगों ने बताया कि छह माह पूर्व पंचायत में लगे प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान डीएम गोपाल मीणा ने वार्ड नंबर दो के 37 महादलित परिवार के बीच तीन-तीन डिसमिल जमीन का परचा वितरण किया था. उक्त जमीन पर भवानीपुर गांव के शिव प्रसाद मंडल व शिबू मंडल के परिजन अपना दावा पेश करते रहे है.

15 दिन पहले परचा धारक महादलित समुदाय के लोगों को कोर्ट की नोटिस भी भेजी गयी थी, लेकिन ग्रामीण राजनीति में मोहरा बने महादलित समुदाय के लोग बुधवार की रात विवादित भूमि पर झोपड़ी का निर्माण करने लगे. गुरुवार की सुबह जब जमीन पर अपना दावा पेश कर रहे मानेश्वर यादव आदि को निर्माण कार्य की भनक लगी तो निर्माण स्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य का विरोध करने लगे. इस दौरान हुए हिंसक झड़प में मानेश्वर यादव, शत्रुघ्न यादव, प्रमोद यादव, मंजेश कुमार, सहदेव यादव आदि जख्मी हो गये. वहीं हिंसक झड़प की इस घटना में महादलित समुदाय के कारी ऋषिदेव, कार्तिक ऋषिदेव, रामजी ऋषिदेव, सनोज कुमार, छुतहरू ऋषिदेव, चंद्र किशोर ऋषिदेव, लाल बहादुर सादा, अजरुन सादा, बेचन सादा आदि जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version