संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल जारी, स्वास्थ्य सेवा प्रभावित
सुपौल : बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के आह्वान पर संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा.स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.उपचार के लिए पहुंचे मरीज जांच एवं अन्य कार्यों के […]
सुपौल : बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के आह्वान पर संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा.स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.उपचार के लिए पहुंचे मरीज जांच एवं अन्य कार्यों के लिए भटकते नजर आये.जबकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी थी.
त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल का असर रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को स्पष्ट रूप से दिखा.संविदा पर बहाल एएनएम के हड़ताल में शामिल रहने के कारण प्रसव हेतु अस्पताल पहुंचने वाली महिला रोगी व परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं हड़ताल में शामिल कर्मी व एएनएम ने रेफरल अस्पताल परिसर में धरना दिया.धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ सुपौल के तत्वावधान में जिला स्वास्थ्य समिति एवं प्रखंडों में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी, कुरीयर, ममता कार्यकर्ता एवं आशाओं ने पीएचसी परिसर में धरना दिया तथा सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.
संघ के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण चौधरी के नेतृत्व में हड़ताली कर्मियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया.इस अवसर पर एस अदीब अहमद, डॉ अमित आनंद, पंकज कुमार झा, शत्रुघ्न प्रसाद कारक, अभिलाष कुमार वर्मा, आशा व ममता कार्यकर्ता शामिल थे.