17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था का निर्देश

फोटो-02कैप्सन- बैठक में उपस्थित बाल संरक्षण आयोग की सदस्य व अन्यप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजअनुमंडल कार्यालय वेश्म में शनिवार को बाल संरक्षण से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य ललिता जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डा मनोज कुमार झा, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिलीप कुमार कामत, बाल कल्याण […]

फोटो-02कैप्सन- बैठक में उपस्थित बाल संरक्षण आयोग की सदस्य व अन्यप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजअनुमंडल कार्यालय वेश्म में शनिवार को बाल संरक्षण से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य ललिता जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डा मनोज कुमार झा, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिलीप कुमार कामत, बाल कल्याण समिति सदस्य भगवान पाठक, अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ वीरेंद्र कुमार झा सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे. सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई दिलीप कुमार ने परवरिश योजना के तहत मिलने वाली राशि की जानकारी देते बताया कि इस योजना के तहत सर्वेक्षित शून्य से 06 वर्ष तक के बच्चों को 900 रुपये एवं 06 -18 वर्ष तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एड्स व कुष्ठ रोग से पीडि़त तथा अनाथ व बेसहारा बच्चों को लाभ मिलेगा है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ झा ने सेविकाओं से अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सर्वेक्षण कर वैसे बच्चों को चिह्नित कर अविलंब सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. श्रीमती जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की साफ -सफाई सहित मेनू आधारित पोषाहार व पठन-पाठन की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करवाने का संबंधित विभाग को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए पठन-पाठन के अलावे अंक ज्ञान की सामग्री भी उपलब्ध है. इससे छोटे बच्चों को अंक ज्ञान हासिल होगा. बैठक में बाल श्रम पर भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर डॉ आरपी रमण, रवींद्र रजक, कोमा देवी, इंद्र देव यादव, कुसुम लाल मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें