गोदाम में लगी आग, हजारों की क्षति

सिमराही: राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर मुसलिम टोला नया बाजार में रविवार को चप्पल-जूता के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. गोदाम चप्पल-जूता व्यवसायी के घर के दूसरे मंजिल पर था. स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:35 AM
सिमराही: राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर मुसलिम टोला नया बाजार में रविवार को चप्पल-जूता के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. गोदाम चप्पल-जूता व्यवसायी के घर के दूसरे मंजिल पर था. स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पीड़ित मो आसिन ने बताया कि कई वर्षो से राघोपुर स्टेशन के समीप वह दुकान चलाते हैं. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में गोदाम का सारा समान जला कर नष्ट हो गया. वही घरेलू सामान को भी व्यापक क्षति पहुंची है. सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव ने पीड़ित परिवार को सहायता स्वरूप 5800 रुपये नकदी व एक क्विंटल अनाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

जूता-चप्पल गोदाम में अगलगी की सूचना तत्काल ही दमकल विभाग को दी गयी, लेकिन दमकल टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची. लिहाजा आग बुझाने के लिए लोगों को घंटों मशक्कत करना पड़ा. दमकल के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश व्याप्त था. इस बाबत अंचलाधिकारी श्री यादव ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण दमकल कर्मी आग बुझाने नहीं पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version