जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष
सुपौल. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जद यू और राजद के बीच गंठबंधन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गंठबंधन का नेता बनाये जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है. जिला जद यू ने इसके लिए मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव एवं सोनिया गांधी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई […]
सुपौल. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जद यू और राजद के बीच गंठबंधन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गंठबंधन का नेता बनाये जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है. जिला जद यू ने इसके लिए मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव एवं सोनिया गांधी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है. खुशी जाहिर करने वालों में पार्टी जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, अमर कुमार चौधरी, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, लखन ठाकुर, जगदीश प्रसाद यादव, हरेकांत झा, ओमप्रकाश यादव, मो खर्शीद आलम, युगल किशोर अग्रवाल, मो नईमउद्दीन, मो फरीद, योगमाया देवी, रीनावाला, अजय कुमार अजनबी, निर्धन पासवान, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, कलानंद झा, उमेद जैन, पप्पू साह, सुखाय साह, प्रमोद मंडल, बसारत अली, राज कुमार साह, विमल झा, मुकेश झा, फेकन सादा, नीलम देवी, अशोक चौधरी आदि शामिल थे.