सांकेतिक हड़ताल पर रहे कर्मी
सुपौल. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इंप्लाइज यूनियन, पटना के आह्वान पर परिषद कर्मी, कस्तूरबा कर्मी एवं समावेशी शिक्षा कर्मी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे. वहीं मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. संघ के सदस्यों ने सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के समक्ष धरना […]
सुपौल. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इंप्लाइज यूनियन, पटना के आह्वान पर परिषद कर्मी, कस्तूरबा कर्मी एवं समावेशी शिक्षा कर्मी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे. वहीं मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. संघ के सदस्यों ने सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा 11 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. संघ के मुख्य मांगों में संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करने, छठे वेतनमान का लाभ प्रदान करने, वार्षिक वृद्धि राशि वेतन में जोड़ने, बकाया राशि का भुगतान सहित अन्य मांगें शामिल हैं.