समृद्ध हिंदू मिल कर हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ायेंगे : तोगडि़या

फोटो-07 कैप्सन- डॉ प्रवीण तोगडि़या का स्वागत करते विहिप कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, सिमराहीहम हिंदू, सुरक्षित हिंदू, सम्मानयुक्त हिंदू, समृद्ध हिंदू मिल कर भारत में हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ायेंगे. आचरण से लोगों को हिंदू बनायेंगे. भारत को हिंदू राष्ट्र बनायेंगे और यहां का एक-एक नागरिक जागरूक हिंदू नागरिक होगा. उक्त शपथ विहिप कार्यकर्ताओं को मंगलवार की देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:05 PM

फोटो-07 कैप्सन- डॉ प्रवीण तोगडि़या का स्वागत करते विहिप कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, सिमराहीहम हिंदू, सुरक्षित हिंदू, सम्मानयुक्त हिंदू, समृद्ध हिंदू मिल कर भारत में हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ायेंगे. आचरण से लोगों को हिंदू बनायेंगे. भारत को हिंदू राष्ट्र बनायेंगे और यहां का एक-एक नागरिक जागरूक हिंदू नागरिक होगा. उक्त शपथ विहिप कार्यकर्ताओं को मंगलवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने दिलायी. श्री तोगडि़या मधेपुरा जाने के क्रम में सिमराही बाजार स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल महतो के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तोगडि़या मंगलवार को मधेपुरा में चल रहे विश्व हिंदू परिषद के प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने जाने के क्रम में जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए सिमराही में कुछ देर के लिए रुके थे. उन्होंने कहा कि संपूर्ण मानव जाति के पूर्वज हिंदू थे. हमारा देश हिंदू राष्ट्र है, जो सदैव बना रहेगा. मौके पर विहिप के सचिव उमेश चौधरी, सचिन माधोगडि़या, बैद्यनाथ भगत, अनिल भगत, अभयानंद कुमार, अमर जीत कुमार, निर्मल स्वर्णकार, संजीव कुमार कर्ण, जय शंकर ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्री तोगडि़या का फूल माला से स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version