सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने की बैठक
त्रिवेणीगंज. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डॉ झा ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से सात जून को मतदान केंद्रों पर आयोजित हो चुके संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाये गये बीएलओ के उपस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों […]
त्रिवेणीगंज. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डॉ झा ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से सात जून को मतदान केंद्रों पर आयोजित हो चुके संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाये गये बीएलओ के उपस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से संबंधित क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि के लिए सर्वेक्षण की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार जायसवाल, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शंकर रजक, कनीय अभियंता वीरेंद्र शर्मा, पवन कुमार, प्रभाष कुमार, विष्णु कुमार, नृपेंद्र कुमार निराला, कनीय अभियंता तरुण कुमार, राकेश रौशन, लिपिक उमा कांत राम समेत अन्य मौजूद थे.