लूटपाट को लेकर महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी
सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के हरदी गांव निवासी सीता देवी ने गांव के ही महेंद्र यादव सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट कर घर में लूटपाट का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. महिला ने बताया है कि उनके पुत्र संजीव कुमार की शादी 12 जून को राघेपुर प्रखंड […]
सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के हरदी गांव निवासी सीता देवी ने गांव के ही महेंद्र यादव सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट कर घर में लूटपाट का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. महिला ने बताया है कि उनके पुत्र संजीव कुमार की शादी 12 जून को राघेपुर प्रखंड क्षेत्र में होनी तय है. शादी के मद्देनजर जेवरात व कपड़ों की खरीदारी पूरी कर ली गयी. इसकी जानकारी गोतिया महेंद्र प्रसाद यादव को भी थी. इसी बात को ध्यान में रख कर महेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य ने हथियार से लैस हो कर उनके घर धावा बोल दिया और पति जय प्रकाश यादव एवं पुत्री से मारपीट करते हुए करीब तीन लाख रुपये के जेवरात, 65 हजार रुपये नकद व करीब 50 हजार रुपये मूल्य के नये कपड़े लूट लिये. मारपीट के कारण उसके पति एवं पुत्री को गंभीर चोटें आयी है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.