अनुसेवकों की हड़ताल 15 से
सुपौल. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत दैनिक पारिश्रमिक उम्मीदवार अनुसेवकों ने नियुक्ति प्रक्रिया में टाल-मटोल को देखते हुए 15 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. संघ ने कहा है कि जिला स्थापना काल से ही समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों व शाखा में दैनिक पारिश्रमिक […]
सुपौल. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत दैनिक पारिश्रमिक उम्मीदवार अनुसेवकों ने नियुक्ति प्रक्रिया में टाल-मटोल को देखते हुए 15 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. संघ ने कहा है कि जिला स्थापना काल से ही समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों व शाखा में दैनिक पारिश्रमिक उम्मीदवार के रूप में सेवा दे रहे हैं. वर्ष 2000 में विज्ञापन प्रकाशित कर कुल 100 उम्मीदवारों के पैनल को अंतिम रूप दिया गया. समिति द्वारा 26 उम्मीदवारों को समाहरणालय संवर्ग एवं शेष की सूची असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी को नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन माह के भीतर की जानी थी, लेकिन दिसंबर 2004 में आंशिक रूप से मात्र समाहरणालय संवर्ग के उम्मीदवारों की नियुक्ति की गयी. महंगाई के इस दौर में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाध्य हो कर आंदोलन का निर्णय लिया गया है.