दो थानों व दो ओपी के पुलिस पदाधिकारी बदले

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित दो थानों व दो ओपी में नये पुलिस पदाधिकारियों ने योगदान दिया है. छातापुर थाने में अनि रणविजय सिंह ने प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में गुरुवार को अपना योगदान दिया, जबकि थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी निगरानी विभाग पटना में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मालूम हो कि श्री सिंह छह माह पूर्व भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:04 PM

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित दो थानों व दो ओपी में नये पुलिस पदाधिकारियों ने योगदान दिया है. छातापुर थाने में अनि रणविजय सिंह ने प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में गुरुवार को अपना योगदान दिया, जबकि थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी निगरानी विभाग पटना में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मालूम हो कि श्री सिंह छह माह पूर्व भी इसी थाने में पदस्थापित थे. इसके अलावा ब्रजेश कुमार चौहान ने भीमपुर थानाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया. वह इससे पूर्व ललितग्राम ओपी अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. ललितग्राम ओपी का प्रभार मनीष कुमार को सौंपा गया है. वह इससे पूर्व त्रिवेणीगंज थाने में एसआइ के पद पर थे. वहीं दिनेश कुमार सिंह ने राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष के रूप में योगदान दिया है. श्री सिंह इससे पूर्व सदर थाने में एसआइ के पद पर कार्यरत थे.

Next Article

Exit mobile version