अगलगी से हजारों की क्षति
कुनौली. बाजार क्षेत्र स्थित सुरियारी टोला में गुरुवार की रात अगलगी में एक घर जल कर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीडि़त कामेश्वर कारक की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि घटना के वक्त परिवार घर से बाहर था. अगलगी में घर में रखे बर्तन, कपड़े, फर्नीचर […]
कुनौली. बाजार क्षेत्र स्थित सुरियारी टोला में गुरुवार की रात अगलगी में एक घर जल कर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीडि़त कामेश्वर कारक की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि घटना के वक्त परिवार घर से बाहर था. अगलगी में घर में रखे बर्तन, कपड़े, फर्नीचर व नकदी सहित करीब 30 हजार रुपये का सामान जल कर राख हो गया. प्रशासन द्वारा अब तक पीडि़त परिवार की सुधि नहीं ली गयी है.