एमडीएम कर्मियों ने दिया धरना
फोटो-10कैप्सन- धरना पर बैठे एमडीएम कर्मी प्रतिनिधि,सुपौलराज्य संघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिले में कार्यरत मध्याह्न भोजन योजना के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. मौके पर कर्मियों ने एडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. संघ के सचिव अवधेश कुमार […]
फोटो-10कैप्सन- धरना पर बैठे एमडीएम कर्मी प्रतिनिधि,सुपौलराज्य संघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिले में कार्यरत मध्याह्न भोजन योजना के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. मौके पर कर्मियों ने एडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. संघ के सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि योजना कर्मियों की सेवा नियमित करने, मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगा. कहा कि संघ के निर्देश पर अब जिले में ही कर्मियों का प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि रसोइया व सहायकों की मदद से सरकार की महत्वाकांक्षी एमडीएम योजना संचालित होती है. बावजूद सरकार एमडीएम कर्मियों के प्रति उदासीन बनी हुई है. कहा कि आश्वासन मात्र से हड़ताल समाप्त नहीं किया जायेगा. इस अवसर पर बीआरपी अमित कुमार झा, रूपेश कुमार, अनवर आलम, मो फारूक आजम, जोद कुमार झा, विनोद कुमार राम, मनोज कुमार, संजीव कुमार निराला, अजय कुमार, सनोज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.