प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अवशेष धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों के साथ प्रभारी पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक में अवशेष धान का चावल तैयार कर 30 जून तक एसएफसी को हस्तगत करने का निर्देश दिया गया. सहयोग समिति के सहायक निबंधक अमिताभ कुमार की अध्यक्षता में पैक्स से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. श्री कुमार ने पैक्स अध्यक्षों से कहा कि धान के बदले किसानों को भुगतान को लेकर सरकार गंभीर है. इसलिए समय सीमा के अंदर मिलरों से संपर्क कर चावल तैयार करने के बाद एसएफसी को सुपुर्द करें. बैठक के दौरान कई पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि एक क्विंटल धान में 67 किलो चावल का प्रावधान है, लेकिन कई मिलर सौ के बदले 110 किलो धान की मांग करते हैं. इस पर श्री कुमार ने शिकायत आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही. बैठक के दौरान पैक्स गोदाम निर्माण सहित अवशेष धान तथा भुगतान संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में बीएसओ धनंजय कुमार के अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर कुमार, पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, चंद्रदेव पासवान, इंद्रानंद पाठक, मो फिरोज आलम, बासुकीनाथ सिंह, तिलकचंद सहनी, रमेश यादव, कृत्यानंद यादव सहित कई पैक्स के प्रबंधक शामिल थे.
अवशेष धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक
प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अवशेष धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों के साथ प्रभारी पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक में अवशेष धान का चावल तैयार कर 30 जून तक एसएफसी को हस्तगत करने का निर्देश दिया गया. सहयोग समिति के सहायक निबंधक अमिताभ कुमार की अध्यक्षता में पैक्स से जुड़ी विभिन्न समस्याओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement