एसडीओ ने की चुनाव कार्यों की समीक्षा

फोटो-08कैप्सन- बैठक में उपस्थित एसडीओ व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, निर्मलीविधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के उपरांत बूथ स्तर पर फोटोग्राफी कराने का आदेश दिया. एसडीओ ने प्रत्येक बूथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:05 PM

फोटो-08कैप्सन- बैठक में उपस्थित एसडीओ व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, निर्मलीविधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के उपरांत बूथ स्तर पर फोटोग्राफी कराने का आदेश दिया. एसडीओ ने प्रत्येक बूथ पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि निर्मली विधानसभा क्षेत्र में कुल 257 मतदान केंद्र हैं, जहां 02 लाख 59 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सबसे अधिक एक लाख 25 हजार 647 मतदाता राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में हैं. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए मोेटे अक्षरों में बूथ नंबर अंकित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 9 हजार 227 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया है, जबकि 2149 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया हॅ. वहीं 2650 मतदाताओं के नाम में सुधार किया गया है. उन्होंने उपस्थित बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में मतदाताओं से मिलकर उनके आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर मतदाता सूची में अंकित कराने का निर्देश दिया.इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ राघोपुर मनोज कुमार, बीडीओ सरायगढ़ वीरेंद्र कुमार, बीडीओ निर्मली परशुराम सिंह, संदीप कुमार, सुशील कुमार सुधाकरआदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version