हज यात्रियों को दी गयी यात्रा की जानकारी

फोटो-2कैप्सन- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.प्रतिनिधि, सुपौल जामा मसजिद में मंगलवार को हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला लगायी गयी. प्रशिक्षक के रूप में जनाब असगर अली ने हाजियों को यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. ईदगाह के मुतवल्ली वली आजम ने सब्बे-बारात के खत्म होने तथा रमजान की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:04 PM

फोटो-2कैप्सन- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.प्रतिनिधि, सुपौल जामा मसजिद में मंगलवार को हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला लगायी गयी. प्रशिक्षक के रूप में जनाब असगर अली ने हाजियों को यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. ईदगाह के मुतवल्ली वली आजम ने सब्बे-बारात के खत्म होने तथा रमजान की शुरुआत की 17 तारीख को चांद देखने की गुजारिश लोगों से की. उन्होंने कहा कि अगर 17 तारीख को चांद देखा जायेगा, तो 18 तारीख से रोजे की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने हज यात्रियों को पवित्र माह रमजान की मुबारक बाद दी. प्रशिक्षण में हाजी एहसानुल हक, हाजी रिजवानुल हौदा, हाजी अबुल हसन, हाजी वली अहमद, जमा मसजिद के इमाम हाफिज फुरकान, रहमानी मसजिद के इमाम कारी रमजान, सफीउर रहमान, मजलुम हुसैन, खुर्शीद आलम, नुरूल इसलाम, मो इमतियाजुल हक, मो सैफुर रहमान, मो शमसुल हक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version