बोलेरो की ठोकर से दो जख्मी, एक रेफर
सरायगढ़ एनएच 57 मार्ग पर चिकनी गांव के समीप मंगलवार को ट्रक की ठोकर से एक महिला सहित दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी जिला के घोघडि़या निवासी सुनीता देवी (40) को डीएमसीएच रेफर कर दिया […]
सरायगढ़ एनएच 57 मार्ग पर चिकनी गांव के समीप मंगलवार को ट्रक की ठोकर से एक महिला सहित दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी जिला के घोघडि़या निवासी सुनीता देवी (40) को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वही महिला के रिश्तेदार बाइक चालक का पीएचसी में ही उपचार जारी है. जानकारी अनुसार महिला राघोपुर थाना क्षेत्र के सुखानगर स्थित अपने मायके जा रही थी. जहां उसके पिता का दाह-संस्कार किया जाना था. सुखानगर जाने के क्रम में चिकनी गांव के समीप एक बोलेरो ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी और फरार हो गया.