बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में कमेटी का गठन

फोटो -07कैप्सन- बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य प्रतिनिधि, सुपौलसुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में बुधवार को बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के पर्यवेक्षक सह मधेपुरा जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि वेतनमान की लड़ाई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:05 PM

फोटो -07कैप्सन- बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य प्रतिनिधि, सुपौलसुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में बुधवार को बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के पर्यवेक्षक सह मधेपुरा जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि वेतनमान की लड़ाई में सुपौल के साथियों का योगदान सराहनीय है. यहां के शिक्षकों ने स्व विवेक से हड़ताल को आगे बढ़ाने का काम किया. खगडि़या के जिला सचिव मनीष कुमार सिंह ने कहा कि संघ में पारदर्शिता एवं ईमानदार लोगों की टोली हो, तभी सरकार से अपनी मांग मनवा सकते हैं. बैठक में सर्व सम्मति से जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. संघ द्वारा जारी सूची के अनुसार राकेश कुमार, मो जहांगीर, अमर सहनी, प्रणव प्रकाश, राजीव कुमार, पंकज कुमार, डॉ रवि भूषण, रौशन कुमार एवं विभाष झा का चयन किया गया. बैठक में मधेपुरा के जिला सचिव हरेराम कुमार, प्रमंडल प्रतिनिधि अमन कुमार, गुलाब पासवान, श्याम नंदन, सुबोध कुमार, आलोक रंजन, त्रिदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, आशीष कुमार, मदन मोहन, मिथिलेश कुमार, संजीव कुमार, श्रवण कुमार, मनोज शर्मा, मुकेश कुमार, मो जहांगीर, अशोक राम, अखिलेश यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version