चार दिनों से ठप है बीएसएनएल सेवा

सरायगढ़. भपटियाही टेलीफोन एक्सचेंज का केबल कट जाने के कारण चार दिनों से बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा ठप है. इसके कारण बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड व फैक्स जैसी सुविधा से भी उपभोक्ताओं को वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं बीएसएनएल ठप रहने का असर बैंकिंग कार्यों पर भी पड़ रहा है. बैंकों का काम-काज ठप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:05 PM

सरायगढ़. भपटियाही टेलीफोन एक्सचेंज का केबल कट जाने के कारण चार दिनों से बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा ठप है. इसके कारण बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड व फैक्स जैसी सुविधा से भी उपभोक्ताओं को वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं बीएसएनएल ठप रहने का असर बैंकिंग कार्यों पर भी पड़ रहा है. बैंकों का काम-काज ठप है और ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. बीएसएनएल सेवा ठप रहने से ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है. लोग शीघ्र ही सेवा बहाल करने की मांग कर रहे हैं. एक्सचेंज कर्मियों ने बताया एसएच 76 मार्ग पर लेन केबल कट गया है. जिससे ग्राहकों का यह असुविधा उठानी पड़ रही है. बीएसएनएल के सहायक अभियंता रमण मंडल ने बताया कि वरीय अधिकारियों को समस्या के बाबत सूचित किया गया है. शीघ्र ही केबल दुरुस्त कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version