शिविर में कराया योग का अभ्यास
फोटो -03कैप्सन- शिविर में योग का अभ्यास करती युवतियांप्रतिनिधि, सुपौलजिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर स्थित पटेल युवा क्लब परिसर में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में पड़ोस युवा सांसद सह योग शिविर का आयोजन किया गया. समाजसेवी राम लखन भारती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अजय कुमार मिश्र, योग प्रशिक्षक […]
फोटो -03कैप्सन- शिविर में योग का अभ्यास करती युवतियांप्रतिनिधि, सुपौलजिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर स्थित पटेल युवा क्लब परिसर में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में पड़ोस युवा सांसद सह योग शिविर का आयोजन किया गया. समाजसेवी राम लखन भारती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अजय कुमार मिश्र, योग प्रशिक्षक डॉ शशि भूषण गुप्ता, हेमलता पांडेय एवं राम खेलावन मंडल ने किया. योग प्रशिक्षक डॉ गुप्ता ने योग का अभ्यास कराया. शिविर में प्रतापगंज, बसंतपुर एवं छातापुर के युवा मंडल एवं महिला मंडल के करीब 250 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया. दूसरे सत्र में अजय कुमार मिश्र एवं राम खेलावन मंडल ने युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय के 12 वीं योजना अंतर्गत पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण हेतु प्रेरणा एवं सहयोग, सांसद आदर्श ग्राम योजना में भागीदारी, श्रमदान आदि विषय की जानकारी दी. स्वागत गान अंजना कुमारी एवं पुष्पा कुमारी ने प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन रणजीत कुमार ने किया.