सफलता पूर्वक होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

फोटो -05कैप्सन- शिविर में उपस्थित प्रतिभागीप्रतिनिधि, सुपौल स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र सुपौल के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद सह योग शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन अवकाश प्राप्त युवा समन्वयक अजय कुमार मिश्र, योग गुरु डॉ शशि भूषण गुप्ता एवं पूनम देवी ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

फोटो -05कैप्सन- शिविर में उपस्थित प्रतिभागीप्रतिनिधि, सुपौल स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र सुपौल के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद सह योग शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन अवकाश प्राप्त युवा समन्वयक अजय कुमार मिश्र, योग गुरु डॉ शशि भूषण गुप्ता एवं पूनम देवी ने संयुक्त रूप से किया.रूप नारायण साह की अध्यक्षता एवं नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल राम खेलावन मंडल के संचालन में आयोजित शिविर में उपस्थित युवा साथियों ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने तथा शिविर से प्राप्त योग की जानकारी को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया. योग गुरु श्री गुप्ता द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को योग का अभ्यास कराया गया. साथ ही उन्होंने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.इसके अतिरिक्त शिविर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण, सांसद आदर्श ग्राम योजना, सुशासन एवं नेत्रदान आदि की जानकारी दी गयी.समारोह को हेमलता पांडेय, मो जावेद इकवाल, निशांत कुमार, ज्योति कुमारी आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर अरविंद कुमार, नीरज कुमार, सुरेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, कुमोद कुमार, सोनी कुमारी, राजीव कुमार,रामचंद्र पासवान, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version