सवारी टेन के चालक पर जानलेवा हमला

चालक के घायल होने से ढाई घंटे तक थरबिट्टा स्टेशन पर खड़ी रही 52323 अप सवारी गाड़ी इंजन पर सामान रखने का विरोध करने पर पीटा, दूसरे चालक के आने पर खुली ट्रेनप्राथमिकी दर्ज करने की चल रही थी कार्रवाईफोटो-08कैप्सन- जख्मी चालक प्रतिनिधि, किसनपुरसहरसा-राघोपुर रेल खंड स्थित थरबिट्टा स्टेशन पर गुरुवार को 52323 अप सवाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

चालक के घायल होने से ढाई घंटे तक थरबिट्टा स्टेशन पर खड़ी रही 52323 अप सवारी गाड़ी इंजन पर सामान रखने का विरोध करने पर पीटा, दूसरे चालक के आने पर खुली ट्रेनप्राथमिकी दर्ज करने की चल रही थी कार्रवाईफोटो-08कैप्सन- जख्मी चालक प्रतिनिधि, किसनपुरसहरसा-राघोपुर रेल खंड स्थित थरबिट्टा स्टेशन पर गुरुवार को 52323 अप सवाड़ी गाड़ी के चालक की हमलावरों ने पिटाई कर दी. इस घटना में चालक मानसी (खगडि़या) निवासी ओम प्रकाश राउत को गंभीर चोटें आयी हैं. जख्मी अवस्था में रेल कर्मी उन्हें पीएचसी ले गये, जहां श्री राउत का उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही किसनपुर थाना एवं जीआरपी थाना राघोपुर की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. चालक की पिटाई के बाद करीब ढाई घंटे तक ट्रेन के स्टेशन पर खड़े रहने से हड़कंप मच गया. बाद में अधिकारियों द्वारा दूसरे चालक को बुला कर रेल परिचालन शुरू कराया गया. पुलिस को दिये बयान में चालक श्री राउत ने बताया कि पीरगंज निवासी मो शाकिर एवं मो हादी ट्रेन के इंजन पर सामान चढ़ा रहे थे. सह चालक ने मना किया तो दोनों आरोपी सह चालक से उलझ गये और हाथापाई करने लगे. उन्होंने हस्तक्षेप किया, तो दोनों आरोपियों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर उनके साथ मारपीट की. सूचना मिलते ही रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन की. अधिकारियों ने बताया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version