सेविकाओं को दी गयी पोलियो अभियान की जानकारी

फोटो-07कैप्सन- बैठक में उपस्थित सेविका व अन्य सिमराही राघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को सीडीपीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में सेविकाओं की बैठक हुई. बैठक में आगामी 21 जून से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये पोषक क्षेत्र में बिंदी मार्किंग करने सहित अन्य निर्देश सेविकाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

फोटो-07कैप्सन- बैठक में उपस्थित सेविका व अन्य सिमराही राघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को सीडीपीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में सेविकाओं की बैठक हुई. बैठक में आगामी 21 जून से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये पोषक क्षेत्र में बिंदी मार्किंग करने सहित अन्य निर्देश सेविकाओं को दिया गया. मौके पर उपस्थित बीएमसी अरविंद कुमार झा ने पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद व पहले के आवश्यक कार्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए सेविकाओं को शून्य से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया ताकि एक भी बच्चा खुराक से वंचित नहीं रहे. सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं अपने -अपने पोषक क्षेत्र में 19 जून को बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एलएस पूनम कुमारी, शैफाली कुमारी, गीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version