खुट के ग्रामीणों ने श्रमदान से बनायी सड़क
फोटो -8कैप्सन- सड़क निर्माण में जुटे ग्रामीणप्रतिनिधि, जदियाजनप्रतिनिधि सहित राजनेताओं की उपेक्षा का दंश झेल रहे कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत अंतर्गतखुट गांव के युवाओं ने श्रमदान कर सड़क निर्माण का संकल्प लिया. सुरसर नदी के पूर्वी बांध से लेकर नदी में बने चचरी तक सड़क निर्माण कार्य में गांव के युवा, बुजुर्ग व बच्चों ने बढ़-चढ़ […]
फोटो -8कैप्सन- सड़क निर्माण में जुटे ग्रामीणप्रतिनिधि, जदियाजनप्रतिनिधि सहित राजनेताओं की उपेक्षा का दंश झेल रहे कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत अंतर्गतखुट गांव के युवाओं ने श्रमदान कर सड़क निर्माण का संकल्प लिया. सुरसर नदी के पूर्वी बांध से लेकर नदी में बने चचरी तक सड़क निर्माण कार्य में गांव के युवा, बुजुर्ग व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कई दिनों से जारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को इसमें सफलता हासिल हुई और शुक्रवार को सड़क में मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण कर लिया गया. सड़क निर्माण कार्य में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि मानसून सत्र आरंभ हो गया है. इस स्थिति में कभी भी सुरसर नदी का जल स्तर बढ़ सकता है. नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद गांव वासियों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस सड़क के निर्माण को लेकर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकलता देख श्रमदान से सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया. जनप्रतिनिधियों द्वारा खुट गांव के लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. उन्हें केवल चुनाव के समय इस गांव की याद आती है. इस लिए ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से ही गांव के विकास का निर्णय लिया गया है. सड़क निर्माण में जुटे ग्रामीणों में दिलीप साह, लखन साह, नारायण यादव, शिवनारायण पोद्दार, बीजो मल्लाह, तरुण मुखिया, नंद मल्लाह, भूमि रजक, कारी रजक, भूमेश्वर मल्लाह, संतोष, प्रमोद, अजय, उमेश पोद्दार आदि शामिल थे.