ग्रामीणों ने की घटिया निर्माण की शिकायत

फोटो -05कैप्सन- निर्माणाधीन भवननिर्मली. वार्ड नंबर पांच में शहरी विकास योजना के तहत निर्माणाधीन पंचायत प्रशासनिक भवन में संवेदक द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्य पर रोक लगाते हुए प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण करवाने का आग्रह किया है.गौरतलब है कि 01 करोड़, 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 6:04 PM

फोटो -05कैप्सन- निर्माणाधीन भवननिर्मली. वार्ड नंबर पांच में शहरी विकास योजना के तहत निर्माणाधीन पंचायत प्रशासनिक भवन में संवेदक द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्य पर रोक लगाते हुए प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण करवाने का आग्रह किया है.गौरतलब है कि 01 करोड़, 27 लाख, 05 हजार की लागत से बनने वाले इस प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा प्राक्कलन की अनदेखी कर घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किये जाने की शिकायत पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा की गयी थी. शिकायत के बाद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा संवेदक को किये गये निर्माण कार्य को तोड़ कर पुन: निर्माण का निर्देश दिया गया था. लेकिन संवेदक द्वारा कार्यपालक अभियंता के निर्देश को दरकिनार कर निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र घटिया निर्माण पर रोक नहीं लगायी गयी, तो बाध्य हो कर आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version