छात्रवृत्ति राशि से वंचित छात्र उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन

फोटो-03,04कै प्सन- प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे व वार्ता करते बीइओ प्रतिनिधि, सुपौल छात्रवृत्ति राशि से वंचित वार्ड नंबर 23 स्थित शमसूल हक उर्दू मध्य विद्यालय मसजिद टोला के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को सदर थाने के समीप सहरसा-सुपौल पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण सहरसा-सुपौल पथ पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:04 PM

फोटो-03,04कै प्सन- प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे व वार्ता करते बीइओ प्रतिनिधि, सुपौल छात्रवृत्ति राशि से वंचित वार्ड नंबर 23 स्थित शमसूल हक उर्दू मध्य विद्यालय मसजिद टोला के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को सदर थाने के समीप सहरसा-सुपौल पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण सहरसा-सुपौल पथ पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम स्थल के समीप सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान यात्रियों को आक्रोशित छात्रों का कोपभाजन बनना पड़ा. बाद में सूचना पर पहुंचे बीइओ नरेंद्र झा ने आक्रोशित छात्रों को समझा कर जाम समाप्त कराया. बीइओ श्री झा ने विद्यालय पहुंच कर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से पूछताछ भी की. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय प्रधान द्वारा पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि के लाभ से वंचित किया जा रहा है. छात्र दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. विद्यालय निरीक्षण के उपरांत बीइओ ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के लिए आवंटित छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया जा रहा है. पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के लिए फिलहाल राशि आवंटित नहीं की गयी है. राशि आवंटन को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है. राशि आवंटित होने के उपरांत शेष बचे छात्रों के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण कर दिया जायेगा. बीइओ ने सहायक शिक्षक रामचंद्र चौधरी को छात्रवृत्ति राशि वितरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version