पश्चिमी कोसी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित : डीएम

फोटो-08कैप्सन- प्रेस वार्ता में उपस्थित डीएम व अन्यनिर्मली/कुनौलीबाढ़ पूर्व निरोधात्मक कार्य का शुक्रवार को डीएम एलपी चौहान ने जायजा लिया. उन्होंने नेपाल प्रभाग स्थित भारदह, हनुमाननगर से लेकर मरौना प्रखंड स्थित घोंघड़रिया तक कोसी पश्चिमी तटबंध तथा सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध का निरीक्षण किया. इसके उपरांत निरीक्षण भवन में प्रेस को संबोधित करते डीएम श्री चौहान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:04 PM

फोटो-08कैप्सन- प्रेस वार्ता में उपस्थित डीएम व अन्यनिर्मली/कुनौलीबाढ़ पूर्व निरोधात्मक कार्य का शुक्रवार को डीएम एलपी चौहान ने जायजा लिया. उन्होंने नेपाल प्रभाग स्थित भारदह, हनुमाननगर से लेकर मरौना प्रखंड स्थित घोंघड़रिया तक कोसी पश्चिमी तटबंध तथा सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध का निरीक्षण किया. इसके उपरांत निरीक्षण भवन में प्रेस को संबोधित करते डीएम श्री चौहान ने कहा कि कोसी पश्चिमी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है.मरौना प्रखंड स्थित पंचगछिया, सिसौनी, घोंघड़रिया में तटबंध के स्पर संख्या 06, 07 व 13 पर पानी के दबाव की आशंका है, लिहाजा निरोधात्मक कार्य जारी है. वही निर्मली प्रखंड स्थित सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध पर दिघिया गांव के निकट भी पानी के दबाव की आशंका है, निरोधात्मक कार्य के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है. डीएम श्री चौहान ने बताया कि तटबंध पर रेनकट के बाबत भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. कहा कि बाढ़ पूर्व सुरक्षा व बचाव कार्य के बाबत भी निर्देश दिये गये हैं. निरोधात्मक कार्य में उपयोग में आने वाली वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण किया गया है. वही सुरक्षा के मद्देनजर तटबंध पर प्रत्येक किमी पर चौकीदार की तैनाती की गयी है और 05 किमी पर कैंप लगाये गये हैं.इसके अलावा अधिकारियों को नियमित अंतराल पर तटबंध के निरीक्षण का निर्देश दिया गया है. मौके पर एफएफएफ अध्यक्ष आश्रम राय, एडीएम अरुण प्रकाश, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता ई ओम प्रकाश, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, जेइ संजय कुमार, विनोद कुमार, बीडीओ परशुराम सिंह, सुशील कुमार, सीओ रवींद्र कुमार चौपाल, केके यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version