एनडीए की बैठक में गंठबंधन प्रत्याशी की जीत पर मंथन

फोटो – 11, 12कैप्सन- बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष व उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन की बैठक रविवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी क्लब में हुई.एनडीए संयोजक सह भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में गंठबंधन के एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह की जीत सुनिश्चित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया.जिलाध्यक्ष श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

फोटो – 11, 12कैप्सन- बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष व उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन की बैठक रविवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी क्लब में हुई.एनडीए संयोजक सह भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में गंठबंधन के एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह की जीत सुनिश्चित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया.जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से पंचायत व बूथ स्तर पर मतदाताओं से संपर्क करने का आह्वान करते हुए कहा कि मतदाता इस बार जंगलराज टू से निजात पाना चाहते हैं.लिहाजा एनडीए की जीत सुनिश्चित है. पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने कहा कि कोसी की प्रबुद्ध जनता ने हमेशा उचित निर्णय लिया है.इस बार भी वे सही निर्णय लेकर कर्मठ प्रत्याशी नूतन सिंह को विजय बनायेंगे.भाजपा महामंत्री रणधीर ठाकुर के संचालन में हुई बैठक में पूर्व विधायक दीनबंधु यादव, प्रांतीय सदस्य विजय शंकर चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, लोजपा के विजय पासवान आदि ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.इस अवसर पर ई बीएन सिंह, प्रो बैजनाथ भगत, मनोज पाठक, सुरेंद्र नारायण पाठक, सुमन चंद, राघवेंद्र झा, विनय भूषण सिंह, महामाया चौधरी, विनीत मिश्रा, नसीम अहमद गुड्डु, मो तजमूल हक, रंजू झा, उषा देवी, सरिता मिश्रा, गिरीश चंद्र ठाकुर, शकुंतला प्रसाद, प्रदीप कुमार मुन्ना, प्रकाश झा, राजधर यादव, पप्पू कुशवाहा, मो जहीर, दानी चौपाल, शालीग्राम पांडेय, दीपक कुमार दीप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version