्नँॅ्नॅँ्नँॅकार्यकर्ताओं ने दी बधाई
छातापुर. मुख्यालय निवासी सूरज चंद्र प्रकाश को भाजपा संवाद मंच का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के प्रति कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट किया है.वहीं नयी जिम्मेवारी मिलने पर श्री प्रकाश को बधाई दी गयी है. बधाई देने वालों में भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय, मंडल अध्यक्ष शिव कुमार भगत, महामंत्री राज कुमार […]
छातापुर. मुख्यालय निवासी सूरज चंद्र प्रकाश को भाजपा संवाद मंच का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के प्रति कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट किया है.वहीं नयी जिम्मेवारी मिलने पर श्री प्रकाश को बधाई दी गयी है. बधाई देने वालों में भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय, मंडल अध्यक्ष शिव कुमार भगत, महामंत्री राज कुमार झा, शिव शंकर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, अरविंद राय, संजीव भगत, मो मस्सन, राजीव रंजन,नेमचंद जैन, राजा भगत, जय कृष्ण मुखिया, जय नारायण शर्मा, शिव शंकर मेहता, शिव लाल सिंह, डॉ सुनील मोदी, शशि भूषण पप्पू, राम टहल भगत, सुशील प्रसाद कर्ण, जय कुमार भगत, शंकर सहनी, दीन दयाल यादव, चंद्रदेव प्रसाद चंदु, प्रकाश झा, सुधीर पाठक ,हरेराम चैधरी आदि शामिल हैं.