विस्थापित परिवारों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

-प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण मुक्ति अभियान में विस्थापित हुए कई लोगफोटो-11कैप्सन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते विस्थापितप्रतिनिधि, सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 संजय नगर में रविवार को प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण मुक्ति अभियान में विस्थापित हुए लोगों ने रविवार की देर शाम महावीर चौक के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:06 PM

-प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण मुक्ति अभियान में विस्थापित हुए कई लोगफोटो-11कैप्सन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते विस्थापितप्रतिनिधि, सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 संजय नगर में रविवार को प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण मुक्ति अभियान में विस्थापित हुए लोगों ने रविवार की देर शाम महावीर चौक के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.लोगों ने इस दौरान आवास जाने के क्रम में डीएम एलपी चौहान का घेराव किया और पुनर्वासित करने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी द्वारा विस्थापित परिवारों को समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया. करीब एक घंटे तक जाम व प्रदर्शन के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के जाम रहने के कारण यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर बैठा, महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री, बीडीओ आर्य गौतम आदि द्वारा लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया गया. मालूम हो कि नगर परिषद द्वारा रविवार को वार्ड नंबर 23 में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया था.जिसमें करीब 100 से अधिक परिवार विस्थापित हो गये.इन परिवारों को बास की जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण इनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.यही वजह है कि विस्थापित परिवारों द्वारा प्रशासन से उन्हें पुनर्वासित करने का अनुरोध किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version