ठगे गये किसान, नहीं निकला बीज से पौधा
किसनपुर (सुपौल). विगत कुछ सालों से प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे प्रखंड के किसान एक बार फिर ठगी के शिकार हुए हैं. किसानों को अब भविष्य की चिंता सता रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना एवं मुख्यमंत्री बीज ग्राम योजना के तहत प्राप्त धान के बीज से पौधा नहीं निकला. स्थिति यह […]
किसनपुर (सुपौल). विगत कुछ सालों से प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे प्रखंड के किसान एक बार फिर ठगी के शिकार हुए हैं. किसानों को अब भविष्य की चिंता सता रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना एवं मुख्यमंत्री बीज ग्राम योजना के तहत प्राप्त धान के बीज से पौधा नहीं निकला. स्थिति यह है कि जिन किसानों ने सरकारी स्तर पर उक्त बीज खरीद कर खेतों में बोया था, अब उनका खेत खाली ही रह जायेगा. प्रखंड के तुलापट्टी निवासी नागेश्वर झा, दुबियाही निवासी श्रीलाल यादव, विजेंद्र यादव, मेहासिमर निवासी उपेंद्र यादव, दिघिया निवासी शंभु यादव आदि ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा अधिकृत बीज विक्रेता लटकुन चौधरी के दुकान से उन लोगों ने बीज खरीद कर खेत में बोया था. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी बीज से पौधा नहीं निकला. अब दोबारा बिचरा गिराने का समय शेष नहीं है. किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम कुमार मिश्र को आवेदन देकर बीज की कीमत लौटाने के साथ-साथ मुआवजा देने का भी अनुरोध किया है. बीएओ श्री मिश्र ने बताया कि जिला से प्राप्त धान बीज के कीट का वितरण अधिकृत विक्रेता द्वारा किया गया है. पौधा नहीं निकलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.