ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला जख्मी
वीरपुर (सुपौल). एनएच 106 पर मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी का सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार वीरपुर निवासी विश्वनाथ चौधरी […]
वीरपुर (सुपौल). एनएच 106 पर मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी का सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार वीरपुर निवासी विश्वनाथ चौधरी की पुत्री जीविका कर्मी अंजू रानी जायसवाल अपने स्कूटी से रतनपुर बाजार से गुजर रही थी तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर (बीआर50/8494) ने उन्हें ठोकर मार दिया. दुर्घटना में घायल अंजू को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक शैलेंद्र कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर का मालिक सिमराही निवासी राजा राम यादव बताया जा रहा है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.