नबालिग का अपहरण, मामला दर्ज
जदिया. उच्च विद्यालय कोरियापट्टी की दसवीं की छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. कोरियापट्टी पूरब पंचायत निवासी पीडि़ता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज है. दर्ज प्राथिमिकी में पीडि़ता के पिता ने कहा है की कुछ दिन पूर्व स्कूल आने -जाने के क्रम में उनकी पुत्री को गांव के […]
जदिया. उच्च विद्यालय कोरियापट्टी की दसवीं की छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. कोरियापट्टी पूरब पंचायत निवासी पीडि़ता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज है. दर्ज प्राथिमिकी में पीडि़ता के पिता ने कहा है की कुछ दिन पूर्व स्कूल आने -जाने के क्रम में उनकी पुत्री को गांव के ही सुभाष कुमार, भूलन मंडल व छोटू मंडल छेड़ते थे. इसकी जानकारी पुत्री ने उन्हें दी थी. इसके बाद सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई थी. पंचायत में एक बंध पत्र भी बनाया गया था, लेकिन एक सप्ताह के बाद फिर तीनों लड़कों ने उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया. 12 जून को उनकी पुत्री समीप के चौक पर सामान खरीदने गयी थी. वहां से उपरोक्त तीनों लड़कों ने पुत्री का अपहरण कर लिया. तीनों लड़के दो मोटरसाइकिल से उनके घर के पास भी चक्कर लगाते देखे गये थे. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया की तीन लोगों को नामजद किया गया है. अपहृता की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.