दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

सिमराही. राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही पंचायत में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला उजागर हुआ है. मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पिपराही निवासी महिला ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसकी 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:05 PM

सिमराही. राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही पंचायत में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला उजागर हुआ है. मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पिपराही निवासी महिला ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसकी 12 वर्षीया पुत्री, जो पांचवीं की छात्रा है, सोमवार को सब्जी लाने बाजार गयी थी. रास्ते में पड़ोसी सावित्री देवी पति दुर्गी मंडल ने उसे कुछ पैसे देकर बाजार से कुछ सामान लाने को कहा. पुत्री जब बाजार से लौटी तो सावित्री ने उसे सामान को घर में बैठे पुत्र को देने को कहा. पुत्री के घर में घुसने पर वहां पूर्व से बैठे गिरीपट्टी निवासी कन्हैया यादव ने उसे पकड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुन कर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से नाबालिग की इज्जत लुटने से बच गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पीडि़ता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version