घर जला, हजारों का नुकसान
निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र के बेलही पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार में में बुधवार की रात रामअवतार मंडल के घर में आग लग जाने से उनका एक घर जल कर राख हो गया. घर के अंदर सो रहे परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान […]
निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र के बेलही पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार में में बुधवार की रात रामअवतार मंडल के घर में आग लग जाने से उनका एक घर जल कर राख हो गया. घर के अंदर सो रहे परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सूचना के बाद अंचलाधिकारी द्वारा राजस्व कर्मचारी को भेज कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. सीओ ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.