महागंठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रत्याशी की जीत पर मंथन

छातापुर. मुख्यालय स्थित ललित नारायण विश्रामालय में गुरुवार महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.बैठक में विधान परिषद चुनाव के लिए महागंठबंधन द्वारा अधिकृत प्रत्याशी मो इसराइल राइन की जीत सुनिश्चित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया.इस बैठक में महागंठबंधन में शामिल तीनों दलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.बैठक के दौरान चुनाव संचालन समिति का गठन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:07 PM

छातापुर. मुख्यालय स्थित ललित नारायण विश्रामालय में गुरुवार महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.बैठक में विधान परिषद चुनाव के लिए महागंठबंधन द्वारा अधिकृत प्रत्याशी मो इसराइल राइन की जीत सुनिश्चित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया.इस बैठक में महागंठबंधन में शामिल तीनों दलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.बैठक के दौरान चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया जिसमें राघोपुर के पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोइत के नेतृत्व में घटक दलों के प्रखंड अध्यक्षों को शामिल किया गया है. बैठक को संबोधित करते प्रत्याशी श्री राइन ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के लिए धर्म निरपेक्ष दलों के गंठबंधन द्वारा उन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया है. अपने पूर्व के कार्यकाल की चर्चा करते कहा कि उन्होंने आवश्यकता एवं उपलब्ध संसाधन के बूते क्षेत्र के विकास का प्रयास किया. विधान पार्षद हारूण रशीद ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री राइन को भारी अंतर से जीत दिलाने की अपील करते कहा कि एनडीए द्वारा विधान परिषद चुनाव पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीए को भय है कि वह राज्य की सभी 24 सीटों पर चुनाव हार जायेगी.बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, कांग्रेस के प्रो विमल यादव, सूर्य नारायण यादव, जितेंद्र झा, पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोइत, मो सफीउल्लाह अंसारी, फेक नारायण मंडल, सुरेंद्र नारायण सरदार, मो हसन अंसारी, अकील अहमद, सुशील कुमार मंडल, मजहरूल हक, उदित नारायण यादव, शत्रुघ्न चौधरी, मोती अंसारी, अयोध्या प्रसाद सिंह, अजय कुमार आनंद, राम कुमार मेहता, विमल झा, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version