बैठक में स्वास्थ्य समागम को सफल बनाने पर विमर्श
फोटो-06कैप्सन- बैठक में उपस्थित ग्रामीण चिकित्सक प्रतापगंज. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को कोषाध्यक्ष मनोज सिन्हा के आवास पर हुई. समिति के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 29 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित स्वास्थ्य समागम को सफल बनाने पर विचार -विमर्श […]
फोटो-06कैप्सन- बैठक में उपस्थित ग्रामीण चिकित्सक प्रतापगंज. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को कोषाध्यक्ष मनोज सिन्हा के आवास पर हुई. समिति के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 29 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित स्वास्थ्य समागम को सफल बनाने पर विचार -विमर्श किया गया. अध्यक्ष श्री ठाकुर ने समागम में बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सकों को शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गांवों में ग्रामीण चिकित्सकों की अहमियत के मद्देनजर उनके एक वर्ष के प्रशिक्षण के संबंध में समिति द्वारा सरकार से वार्ता की जायेगी. बैठक में विनोद कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, मनोज सिन्हा, नसीर अहमद, नैयर आलम, शैलेंद्र मंडल, बबीता कुमारी, मनोज कुमार, सुधीर कुमार सुमन, जय प्रकाश यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे.